23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोलाछाप चिकित्सक के क्लिनिक में इलाजरत युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर बारा गांव की घटना

मधुपुर. सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर बारा गांव में झोलाछाप चिकित्सक के क्लिनिक में इलाजरत युवक मो. सरफारज शेख (18) की मंगलवार को मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद भारी संख्या में पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने क्लिनिक के बाहर जमकर हो हंगामा किया. जिसके कारण भगदड़ की स्थिति हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुढ़ैई थाना क्षेत्र के अडरिया पहाड़ी गांव निवासी मो. सरफराज मंगलवार की सुबह मधुपुर के लालगढ़ मोहल्ला अपने ननिहाल आया हुआ था. इस दौरान कुछ घंटे बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद युवक के मां व ननिहाल के लोगों ने बारा स्थित एक क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि वहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर सलाइन चढ़ाया गया. युवक को पीलिया बीमारी थी. स्थिति बिगड़ता देख झोलाछाप चिकित्सक ने सरफराज को दूसरे जगह ले जाने की सलाह दी. इस दौरान अचानक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद युवक की मां सड़क पर लेटकर रोने बिलखने लगी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और हो हंगामा करने लगे. परिजनों ने गलत ढंग से इलाज का आरोप लगाया. भारी भीड़ व हंगामा देख झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक छोड़कर भाग निकले. घटना की सूचना पर पाथरोल थाना की पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन घटना स्थल से एक सौ मीटर दूर ही वाहन लेकर खड़ी रही. इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का भी प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. हाइलार्ट्स : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर बारा गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel