संवाददाता, देवघर : 108 एंबुलेंस चालकों और कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही, जिससे जिले भर के लोगों को परेशानी हुई. गुरुवार को हड़ताल के कारण जिले भर के 28 महिला मरीजों को 108 एंबुलेंस की सेवा नहीं मिली. गुरुवार को 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम में 28 कॉल आयी, जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं की थी, जिन्हें अस्पताल ले जाना था. लेकिन एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सका, जिससे मरीजों को निजी वाहनों व निजी एंबुलेंस से सहारे अस्पताल तक पहुंचना पड़ा. इधर, एंबुलेंस चालकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अपनी एंबुलेंस को खड़ा कर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. वहीं कंपनी के उच्च अधिकरियों से देर शाम तक बात होती रही. चालकों ने कहा कि अन्य जिले के भी चालक हड़ताल पर है, वहां के चालक हड़ताल से लौटते हैं तो हम लोग भी काम पर लौट जायेंगे. उधर कंपनी व 108 एंबुलेंस के स्टेट हेड विवेक भारद्वाज ने बताया कि कंपनी फरवरी से काम शुरू की है. पहले से जो कर्मी काम कर रहे थे, उन्हें हटाया नहीं गया है, उन्हीं को काम पर रखा गया है. कर्मियों की मांग है कि ज्वाइनिंग लेटर और आई कार्ड तथा बकाये पीएफ और इएसआइ तथा बकाये वेतन की है. जिसे लेकर कर्मियों के लिये गये डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसका वेरिफिकेशन हो रहा है उसे ज्वाइनिंग लेटर व अन्य सारी सुविधा दी जा रही है. इन सभी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कहा गया है. यदि कोई समस्या है तो बैठ कर बात करें, कंपनी तैयार है. साथ ही अप्रैल माह तक सभी को वेतन दिया गया है, मई माह का वेतन बन रहा है, चला जायेगा. अपातकालीन सेवा बंद कर हड़ताल करना उचित नहीं है, काम पर नहीं लौटने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है