वरीय संवाददाता, देवघर. केकेएन स्टेडियम में शनिवार को सुनील खवाड़े देवघर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीएसओ संतोष कुमार व जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से किया. डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य टेनिस बॉल क्रिकेट को भी देवघर में बढ़ावा देना है. ताकि यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बड़े मंच तक पहुंच सकें. टूर्नामेंट का अगला सत्र फरवरी में आयोजित होगा, जो भव्य होगा.
वहीं डीएसओ ने कहा कि इस तरह का आयोजन ऐसे छोटे शहरों में कराने के लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. मौके पर देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, डीएसए सचिव आशीष झा, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, बजरंगी महथा आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट पांच जुलाई से 16 जुलाई तक संचालित होगा, जिसमें पीवीआर पैंथर, कैलाश फाइटर, स्टाइलिश इलेवन, मुकेश फ्लावर, मां मनसा ऑरेंज लॉयन व लिटिल पैराडाइज इलेवन आदि है.पहले दिन खेले गये तीन मैच
देवघर. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन-तीन मैच खेले गये. पहला मैच कैलाश फाइटर व लिटिल पैराडाइज इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें कैलाश फाइटर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 119 रनों का स्कोर बनाया. लिटिल पैराडाइज इलेवन टीम ने आठ विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इसमें सर्वाधिक स्कोर अक्षय ने 15 गेंद में 39 रन बनाये. दूसरा मैच मुकेश फ्लावर व ऑरेंज लॉयन के बीच खेला गया, जिसमें ऑरेंज लॉयन ने 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुकेश फ्लावर की टीम ने सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी और ऑरेंज लॉयन ने यह मैच 33 रन से जीत लिया. तीसरा मैच पीवीआर पैंथर और स्टाइल इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें पीवीआर ने 105 रनों का स्कोर बनाया, जिसे स्टाइलिश इलेवन ने तीन विकेट के नुकसान पर 108 बनाकर आसान जीत हासिल कर ली. टूर्नामेंट को सफल बनाने में नीरज झा, पंकज वाजपेयी, राजा आदि जुटे रहे.हाइलाइट्स
॰टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गये तीन अलग-अलग मैच॰पांच जुलाई से 16 तक होगा टूर्नामेंट का संचालन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है