संवाददाता, देवघर. होली को लेकर देवघर के बाजार में पिछले तीन दिनों के दौरान जमकर खरीदारी हुई. रंग-पिचकारी, कपड़े, जूते, राशन, मिठाई की जमकर खरीदारी लोगों ने की है. अनुमान के अनुसार देवघर के बाजार में होली में करीब 130 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. इसमें सबसे अधिक राशन व कपड़े का कारोबार हुआ है. होली में देवघर के बाजार में ब्रांडेड शो रूम के साथ-साथ कपड़े के अन्य दुकानों में जमकर खरीदार हुई है, साथ ही होली कपड़ों की ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के प्लेटफॉर्म में भी खूब खरीदारी हुई है. बाजार में करीब 60 करोड़ रुपये के कपड़ों का कारोबार हुआ है, जबकि 50 करोड़ रुपये के राशन का कारोबार होने का अनुमान है. होली में देवघर के बाजार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बनारस व पटना से पिचकारी आयी है. सिर्फ पिचकारी में होली पर 15 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है, जबकि पांच करोड़ रुपये के रंग, गुलाल व अबीर के कारोबार का अनुमान है. पांच करोड़ रुपये के जूते के कारोबार की संभावना जतायी गयी है. होली में हर्बल रंग, हर्बल अबीर और गुलाल की सर्वाधिक बिक्री हुई है. साथ ही अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम वाले गुब्बारे की भी खूब बिक्री हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है