22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 14 अल्ट्रासाउंड केंद्र को मिली अनुमति, एक्ट के पालन का सख्त निर्देश

पीसी-पीएनडीटी एक्ट 1994 अंतर्गत 14 अल्ट्रासाउंड केंद्रों का आवेदन आया था. सभी को सलाहकार समिति ने अनुमति दे दी है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने पीसी-पीएनडीटी एक्ट 1994 को लेकर शुक्रवार को जिला सलाहकार समिति की बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि पीसी-पीएनडीटी एक्ट के माध्यम से शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिले और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान हो. उन्होंने जानकारी दी कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट 1994 अंतर्गत 14 अल्ट्रासाउंड केंद्रों का आवेदन आया था. सभी को सलाहकार समिति ने अनुमति दे दी है. डीसी ने सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी को निर्देश दिया कि एक्ट के तहत यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर नाम, मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी का उल्लेख रहे, ताकि किसी भी प्रकार के लिंग जांच या एक्ट के उल्लंघन से संबंधित शिकायत व सूचना आसानी प्राप्त हो सके. डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोई अल्ट्रासाउंड केंद्र हो, यदि एक्ट का उल्लंघन करता है, लिंग जांच का दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, सरकारी अधिवक्ता व संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सकों की टीम व जिला सलाहकार समिति सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स पीसी-पीएनडीटी एक्ट को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर नाम, मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी अंकित रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel