22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं नहीं रहेंगी वंचित : बीडीओ

सोनारायठाढ़ी 14,860 आवेदन स्वीकृत, 11,818 लाभुकों को ही मिल रहा है, योजना का लाभ

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं व सभी पंचायत से सचिव के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जिन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे को किस कारण से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देने की बात कही. साथ ही कुछ महिलाओं का बैंक पासबुक में त्रुटि होने के कारण उनके खाते में योजना का पैसा नहीं गया है. वैसी महिलाओं को बैंक में जाकर अपना आधार सिडिंग व इ-केवाइसी कराने की बात सेविकाओं को कही गयी. वहीं, बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में बैंक द्वारा शिविर लगाया जाएगा. जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 14,850 महिलाओं का आवेदन स्वीकृत हुआ था, जिसमें 11,818 लाभुकों को योजना का लाभ मिल रहा है. बाकी 3042 लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसमें महिलाएं अपना बैंक पासबुक दुरुस्त करा सकते हैं. वहीं, बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दी की अहर्ता रखने वाली सभी लाभार्थी को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जाये. मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, लखि नारायण महतो, सेविका पुष्पा देवी, उषा देवी, मीणा देवी, नीलम कुमारी समेत सभी सेविका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel