प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के 17 छात्र-छात्राएं मई माह से देश के प्रमुख होटलों में छह महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग शुरू करेंगे. ये सभी छात्र वर्तमान में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर में अध्ययन कर रहे हैं. इनकी पूरी ट्रेनिंग डीएमएफटी, देवघर ने प्रायोजित की है. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी. उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए उनका कौशल संवर्धन किया जा रहा है. ये सभी छात्र छह महीने की ट्रेनिंग में फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, फूड प्रोडक्शन और सर्विस जैसी मुख्य हॉस्पिटैलिटी सेवाओं में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे.
2025 सत्र में 20 छात्रों को मिलेगा फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में अध्ययन का मौका
डीसी विशाल सागर ने कहा कि डीएमएफटी से वर्ष 2025 सत्र के लिए खनन प्रभावित प्रखंड सारठ, पालोजोरी, करौं और मधुपुर से 20 छात्रों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में अध्ययन का मौका मिलेगा. इन छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण, यूनिफॉर्म, छात्रावास और अध्ययन सामग्री दी जायेगी. इससे रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्सहन मिलेगा.
इन प्रतिष्ठित होटलों में मिलेंगे ट्रेनिंग के अवसर :
आइटीसी होटल्स द्वारका का वेलकम होटल, गुरुग्राम का हयात पैलेस और रेडिसन, नयी दिल्ली एरोसिटी का जेडब्ल्यू मैरिओट, पुलमैन और नोवोटेल, देवघर का इशान पोर्टिको और कोलकाता का हयात रिजेंसी.हाइलाइट्स
-2025 सत्र में सारठ, पालोजोरी, करौं और मधुपुर के 20 छात्रों को मिलेगा अध्ययन का मौका-डीएमएफटी से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में निःशुल्क दी जा रही शिक्षा
-युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए किया जा रहा कौशल संवर्धनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है