संवाददाता, देवघर : गुरुवार को स्थानीय केसरवानी आश्रम में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा की ओर से दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 250 लोगों ने अपने दांतों की जांच करायी, जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से रही. इस दंत शिविर में डॉ चेतना भारती, डॉ कुमार हर्ष, डॉ शालिनी एवं उनकी सहयोगी साक्षी मनी ने लोगों का जांच एवं परामर्श किया. वहीं, नारायणी पैथोलैब की ओर से निःशुल्क रक्त, हीमोग्लोबिन एवं शुगर जांच की व्यवस्था की गयी थी. जांच के बाद मरीजों को मुफ्त में दवा, टूथपेस्ट, माउथ फ्रेशनर व मसाज क्रीम भी वितरित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों को अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के तरुण मंच, महिला मंच सहित सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा अध्यक्ष दीपक केसरी, गजेंद्र केसरी, अजीत केशरी, संजय केशरी, अरुण केशरी, गौरी शंकर केशरी, विक्रम केशरी, लोकनाथ केशरी, अनिल केशरी, मनीष केशरी, रूपेश केशरी, राज कुमार, मदन केशरी, बासुकी केशरी, प्रकाश केशरी, मुकेश केशरी, मनी केशरी, पिंटू केशरी, मोनू केशरी, अमित केशरी, सोनू केशरी, प्रशांत केशरी, चेतन केशरी, नीतू केशरी, सोनी केशरी, ज्योति केसरी, राहुल केशरी, आशा केशरी, शीतल केशरी, गौरव केशरी, अमन केशरी, शुभम केशरी, कृति केशरी, प्रियांशु, अभिषेक, प्रिंस, सौरव नाथ केशरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है