देवघर. अज्ञात मोबाइलधारक ने वीडियो कॉल के माध्यम से पहले तो पुलिस बनकर एक छात्र को हड़काया. इस क्रम में जब छात्र डर गया, तो उससे 30 हजार रुपये अज्ञात मोबाइल धारक ने ऐंठ लिये. यह घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के गोसाइंडीह निवासी नौवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई. इस संबंध में मामले की शिकायत देने के लिए पीड़ित छात्र परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंचा. बताया कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सअप पर वीडियो काॅल आया. काॅल करने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था. कहने लगा कि लड़की से बात करता है. उसे काफी हड़काया और कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर डराया धमकाया. इससे वह काफी सहम गया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बचाने की बात कहते हुए 30 हजार रुपये की मांग की. छात्र ने उसे गूगल-पे के माध्यम से मांगी गयी रकम का भुगतान कर दिया. बावजूद वह उससे पैसे की मांग करता रहा, तो ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद वह मामले की शिकायत देने साइबर थाना आया. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की रकम वापस कराने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है