संवाददाता, देवघर : शहरी क्षेत्र में सड़क का अतिक्रमण करनेवालों पर नगर निगम सख्त हो गया है. 26 मार्च से अतिक्रमण हटाने के लिए जोरदार अभियान शुरू किया गया है. दो दिनों में अतिक्रमण करनेवाले कुल 35 दुकानदारों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. इसमें पहले दिन 26 मार्च को 14 दुकानदारों को चिह्नित किया गया था व दूसरे दिन 27 मार्च को 21 दुकानदारों पर आर्थिक दंड लगाया गया. सभी 35 दुकानदारों को गुरुवार को नोटिस दिया गया. डीसी के निर्देश पर पुलिस बलों के साथ नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. दोनों दिन टावर चौक से शुरू कर बड़ा बाजार, भैरो बाजार, एसबी राय रोड होते हुए शिक्षा सभा चौक तक चला. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पिछले दो माह से सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा है. उन्हें सख्त चेतावनी के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा. अब बाध्य होकर कार्रवाई की जा रही है. बुधवार और गुरुवार दोनों दिन टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा तक कुल 35 दुकानदारों को अतिक्रमण करने के आरोप में पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा, सहायक विकास कुमार, यातायात प्रभारी माइकल कौडृ़ा, जेसीबी चालक व पुलिस जवान मौजूद थे. इनसे वसूला गया जुर्माना गोकुल पेड़ा भंडार, मनोरमा चूड़ी, बाबा स्टील, श्रीश्याम बर्तन, मां कुर्ता पैलेस, अमर सुहाग चूड़ी हाउस, श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स, कंगन स्टोर, बाबा चूड़ी हाउस, शाओमी जिओमी, शुभम पेड़ा भंडार, शिव मेटल कंपनी, विश्वनाथ पेड़ा भंडार, सुप्रीम चूड़ी हाउस, घूंघट बैंगिल स्टोर, सम्राट चूड़ी हाउस, गौरी श्याम, शिवम पेड़ा भंडार, मां काली ज्वेलर्स, बंटी जी कपड़ा वाले, श्रीराम पराठा, राजेंद्र मिष्टान, रस राज पेड़ा भंडार, मुकेश फुटवेयर, राज स्टोर, आराध्या टेलीकॉम, न्यू फैशन फुटवेयर, जय माता मोबाइल, महावीर कलेक्शन शोरूम, बनारसी लस्सी, पीएन मॉल प्रालि, दिल्ली फैशन, देव मीरा चूड़ी हाउस, बाबा बेंडिंग हाउस व श्याम शर्मा चाट कॉर्नर. हाइलाइट्स -बुधवार से शुरू किया गया है अभियान – पहले दिन 14 दुकानदारों को किया था चिह्नित -दूसरे दिन गुरुवार को 21 दुकानदारों पर लगाया आर्थिक दंड -सभी 35 दुकानदारों को गुरुवार को दिया गया नोटिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है