प्रतिनिधि, बरहरवा नगर के मेन रोड स्थित पटवारी धर्मशाला में रविवार को समाजसेवी शक्तिनाथ अमन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, ऋषि गुप्ता और शक्तिनाथ अमन ने संयुक्त रूप से किया. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त की हर बूंद अनमोल है. शक्तिनाथ अमन ने बरहरवा की जनता की रक्तदान के प्रति जागरूकता की सराहना की. शिविर में बरहरवा सीएचसी के एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर नीलकंठ साहा, राजेश पटवारी, धर्मवीर कुमार महतो, बप्पन साह, मनोज साह, मोहम्मद इकबाल हुसैन दिनेश सेन, प्रकाश मंडल, दिनेश सेन, छोटू कुमार, उज्ज्वल दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है