वरीय संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के 22 दिनों में 44,01,095 कांवरिये बाबाधाम पहुंचकर बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं. इनमें 27,84,045 कांवरियों ने आंतरिक अरघा से, 14,70,846 कांवरियों ने बाह्य अरघा से तथा 01,46,204 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम के जरिये बाबा पर जल चढ़ाया. यह जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. शनिवार को उन्होंने आरएल सर्राफ स्थित अस्थायी मीडिया सेंटर में तीसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता की.
डीसी ने कहा कि 11 जुलाई को शुरू हुए श्रावणी मेला के दौरान एक अगस्त तक यानि 22 दिनों में 44.01 लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया है. वहीं, 29 जुलाई तक कुल 5,34,27,043 रुपये की आय हुई है. इसमें सिर्फ शीघ्रदर्शनम के जरिये प्रशासन को चार करोड़ 28 लाख, 78 हजार 160 रुपये, बाबा मंदिर से 11 लाख 64 हजार 670 रुपये, पार्वती मंदिर से 09 लाख 31 हजार 338 रुपये तथा शेष अन्य स्रोतों से 84 लाख 52 हजार 875 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं बाबा मंदिर के काउंटर से 23 ग्राम सोना व 875 ग्राम चांदी प्राप्त हुआ है, वहीं चांदी का एक सिक्का व 10335 नेपाली करेंसी मिला है. जबकि बाबा मंदिर दान काउंटर से 10 ग्राम वाले चांदी के 767 सिक्कों की ब्रिकी की गयी है. इसके अलावा परिवहन विभाग ने 09 जुलाई से 29 जुलाई तक राज्य के निबंधित व्यवसायिक वाहनों से झारखंड राज्य प्रवेश शुल्क (अन्य राज्य पथ कर) के रूप में एक करोड़ 52 लाख 17 हजार 425 रुपये तथा राज्य कर संयुक्त आयुक्त (देवघर अंचल) राजस्व संग्रह ( एक जुलाई से 29 जुलाई के दौरान) 915.95 लाख रुपये का राजस्व वसूला है. प्रेसवार्ता में एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी आदि मौजूद थे.564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी के अलावा 9650 पुलिस बल हैं प्रतिनियुक्त
डीसी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही चार सीआरपीएफ की कम्पनी, दो पुलिस अधीक्षक, एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं. मेले में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था है. साथ ही मेला में कार्यरत कुल 81 चिकित्सक व 449 पारा मेडिकल स्टाफ लगाये गये हैं. वहीं सामान्य एम्बुलेंस 24, 108 एम्बुलेंस की संख्या 26 व जीप की संख्या 05 है. 37387 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी व 71795 मरीजों का चिकित्सीय इलाज किया गया.चौथी सोमवारी के लिए किया अलर्ट
डीसी ने कहा कि चार अगस्त को श्रावण मेला की चौथी सोमवारी है. इसके लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग कर रिलेक्स नहीं रह कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. इतना ही नहीं नौ जुलाई को मेला समाप्ति तक पूरी तरह से सजग रहना है. श्रावण मेला समाप्त होने के पश्चात भादो मेला शुरू हो जायेगा. उस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के 15 विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.46 हजार से अधिक कांवरियों को मिलाया
श्रावणी मेला के दौरान 10 जुलाई से 30 जुलाई तक 31 सूचना केंद्रों से 64 हजार 749 खोये-पाये कांवरियों की सूचना प्रेषित की गयी. इनमें से 46 हजार 904 खाये-पाये कांवरियों को परिजनों से मिलाया गया. दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा टीम ने मेला अवधि में 11 जुलाई से 30 जुलाई के बीच 1355 ऑन स्पॉट खाद्य पदार्थों की जांच की. इनमें 28 इंफो र्समेंट सैंपल तथा 10 सर्विलांस सैंपल कलेक्ट किये गये.बिजली विभाग ने 51.76 लाख का प्राप्त किया राजस्व
मेले के दौरान 11 जुलाई से 30 जुलाई तक बिजली विभाग ने आवेदन प्राप्त कर 1262 अस्थायी कनेक्शन प्रदान किये गये. इसके एवज में विभाग ने 51 लाख 76 हजार 110 रुपये का राजस्व प्राप्त किया. जबकि उक्त अवधि में विभाग के नियंत्रण कक्ष में बिजली संबंधी 1482 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं.नगर निगम ने 40.49 लाख राजस्व अर्जित किया
मेला अवधि में 30 जुलाई तक नगर निगम ने 40 लाख 49 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया. इनमें अंतरराज्यीय बस पड़ाव बाघमारा से अस्थायी वाहन पड़ाव व शौचालय की सैरात से 24 लाख 70 हजार रुपये, होर्डिंग से 11 लाख 25 हजार रुपये तथा मेला में अतिक्रमणकर्ताओं से प्राप्त दंड शुल्क के तौर 44 हजार रुपये की प्राप्ति की है. इधहाइलाइट्स
डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी जानकारीबाबा मंदिर से श्रावणी मेले के 19 दिनों में कुल 5,34,27,043 रुपये हुई आय
14.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाह्य अरघा से व 1.46 लाख ने शीघ्रदर्शनम से किया जलार्पणकार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किया गया है चिन्हित, मेला के बाद होगी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है