23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दिनदहाड़े बुजुर्ग से 48 हजार की छिनतई

नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक और प्रधान डाकघर के बीच सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 48 हजार रुपये की छिनतई कर ली गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक और प्रधान डाकघर के बीच सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 48 हजार रुपये की छिनतई कर ली गयी. महज चंद कदम की दूरी पर नगर थाना रहने के बावजूद चार शातिर बदमाशों ने बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर शास्त्री नगर मुहल्ला निवासी नेपाली प्रसाद महतो मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. उन्होंने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बुजुर्ग के मुताबिक, उनका पोता 12वीं की परीक्षा पास की है और उसके एडमिशन व किताबों की खरीदारी के लिए रुपये निकाले थे. वे खुद एसबीआई की मुख्य शाखा (साधना भवन) से 48 हजार रुपये की निकासी कर एक बैग में भरकर प्लास्टिक के थैले में रखकर साइकिल से लौट रहे थे. जैसे ही वह टावर चौक की ओर बढ़े, दो बदमाश पीछे से और दो सामने से आकर उन्हें रोका. बदमाशों ने कहा कि उनकी साइकिल में लाल रंग का कपड़ा फंसा है. यह कहकर उन बदमाशों ने बुजुर्ग का ध्यान भटकाया और मौका देखकर प्लास्टिक का थैला काट दिया. इसके बाद पलक झपकते ही बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया और इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन तब तक चारों बदमाश फरार हो चुके थे. नगर थाना पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी गयी है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, इस संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हाइलाइट्स -थाना से चंद कदम की दूरी पर चार बदमाशों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम -पीड़ित बुजुर्ग ने पोते के एडमिशन व किताब खरीदने के लिए निकाले थे रुपये -चार बदमाशों ने लाल कपड़े साइकिल में फंसा होने की बात कहकर बुजुर्ग को दिया चकमा -साइकिल में लटके प्लास्टिक थैले को काटकर उड़ाया रुपयों से भरा बैग -शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel