वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ट्रेडिंग के जरिये मोटा मुनाफा कमाने के लालच में आकर 5.30 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. युवक ने फेसबुक पर एमेक्स नामक एक कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमें कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था. विज्ञापन में दिये गये नंबर पर संपर्क करने के बाद युवक को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ग्रुप में उसे ट्रेडिंग से लाभ कमाने की प्रक्रिया बतायी गयी और शुरुआत में कुछ मुनाफा देकर विश्वास भी जीत लिया गया. पीड़ित ने मंगलवार को देवघर साइबर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
ऐसे फंसा ठगी के जाल में
युवक ने बताया कि सबसे पहले उसने 50,000 रुपये निवेश किये. उसके एकाउंट में अगले ही दिन 70,000 रुपये दिखने लगे, जिसमें से 10,000 रुपये उसने निकाल भी लिये. इससे उसे कंपनी पर भरोसा हो गया. इसके बाद उसने 60,000 रुपये फिर से निवेश कर दिये. कुछ दिनों बाद 50,000 रुपये और लगाये. दूसरी बार उसे सिर्फ 19,600 रुपये ही वापस किये गये. धीरे-धीरे उसने एक महीने में कुल 5.30 लाख रुपये निवेश कर दिये.
22 लाख दिखाया गया बैलेंस, निकासी के लिए टैक्स मांगा
युवक के अनुसार, कंपनी के एप में उसके नाम से बने एकाउंट में कुल 22 लाख रुपये बैलेंस दिखाया जा रहा है. जब उसने उस राशि को निकालने की कोशिश की, तो उसे पांच लाख रुपये टैक्स जमा करने की शर्त बतायी गयी. अब एप लॉक कर दिया गया है और केवल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही बात हो रही है. पीड़ित ने कहा कि उसे बार-बार रकम जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और एप के जरिए पैसे निकालने की कोई सुविधा नहीं दी जा रही. अब उसे ठगी का अहसास हुआ तो साइबर थाने में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी.
हाइलाइट्स-फेसबुक के जरिये हुआ संपर्क, व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर दिया गया मुनाफे का लालच
-शुरुआत में मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया-22 लाख बैलेंस दिखाकर 5 लाख टैक्स की मांग
-साइबर थाना में शिकायत, कार्रवाई की गुहारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है