25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में पांच के प्रवेश की थी अनुमति, दिखे 14 लोग, अब उठ रहा सवाल

इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. राहुल गांधी को पूजा कराने की लिस्ट में इनका नाम नहीं था. इसके बावजूद इतने लोगों के प्रवेश करने पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा बनी हुई है.

देवघर : तीन फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बाबा मंदिर में पूजा के दौरान हुई घटना को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री सहित 20-25 अन्य पर प्राथमिकी के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि महामंत्री समेत अन्य पर मामला दर्ज कराते हुए दंडाधिकारी के रूप में मौजूद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार, श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह एवं जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि तय कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी के साथ पुरोहित श्रीनाथ पंडित उर्फ पिंकू महाराज, लंबोदर परिहस्त, संजय झा, गुलाब शृंगारी एवं सुनील तनपुरिये को ही गर्भगृह में प्रवेश कराने का आदेश था. वहीं, गर्भगृह के अंदर पूजा के दौरान तस्वीर में 14 लोग दिख रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब पहले से तय संख्या से अधिक लोग गर्भगृह में मौजूद थे, तो उन्हें प्रवेश करने से क्यों नहीं रोका गया. तय संख्या से अतिरिक्त लोग किसकी अनुमति से गर्भ गृह में गये. यह एक बड़ा सवाल बन गया है. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. राहुल गांधी को पूजा कराने की लिस्ट में इनका नाम नहीं था. इसके बावजूद इतने लोगों के प्रवेश करने पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा बनी हुई है.

गर्भगृह में दिखे ये लोग

राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में मिथिलेश झा, देवू फलहारी, मिट्ठू महाराज, रमेश कुमार परिहस्त, गुड्डू शृंगारी, विजय झा दिखे. साथ ही पनभरा भी मौजूद था.

Also Read: देवघर : एक सीट के लिए रेलवे ने जारी कर दिये दो कंफर्म टिकट, फिर मचा बवाल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel