संवाददाता, देवघर : करनीबाग में कुंडा थाना के समीप बाल बजरंगबली पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया. समिति की ओर से रविवार को विशेष पूजा की गयी. यहां आचार्य सत्यम मुग्दल और पुरोहित दिलीप मिश्रा ने पूजा करायी तथा हनुमान जी को कई प्रकार के भोग लगाये गये. दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया. रामनवमी के अवसर पर भगवान हनुमान को 51 क्विंटल का भोग अर्पित किया गया. इसे देर रात तक भक्तों के बीच वितरित किया गया. समिति के अध्यक्ष पीयूष पांडेय ने बताया कि प्रभु श्रीराम सभी को सुख समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद दें. संकटमोचन बजरंगबली सबके संकट दूर करें. सनातन धर्म की रक्षा के लिए शहरवासी आसपास के मंदिरों के पूजा पाठ में जरूर शामिल हो व बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
सोमवार को भी जारी रहेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम में रामनवमी पूजा के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन अष्टयाम व विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है. शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक झांकी प्रस्तुति की गयी. चौबीस प्रहर अष्टयाम रविवार सुबह 10 बजे से दूसरे दिन 10 बजे तक जारी रहेगा. वहीं झांकी में राम दरबार और शिव दरबार तथा भूत बैताल, घोड़ा आदि की प्रस्तुति की गयी. करीब 10 हजार भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष विशाल सिंह, संरक्षक कंचन सिंह, नंदन सिंह, राजीव सिंह, डाॅ पंकज भारती, मुकेश कुमार, भवेश कुमार, पंकज यादव, प्रभाकर सिंह, मनीष राय, कुंदन, विनय शाही, अभिषेक मिश्रा, चंदन सिंह, अभिजीत मुखर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है