23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सोमवारी पर भक्तों की लगी कतार, 80 हजार भक्तों ने की पूजा

सोमवारी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. इस दौरान मंदिर के प्रशासनिक भवन से लेकर कतार में भक्तों को काफी परेशानी हुई.

संवाददाता, देवघर : सोमवारी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. इस दौरान मंदिर के प्रशासनिक भवन से लेकर कतार में भक्तों को काफी परेशानी हुई. टी जंक्शन पर भीड़ में कतार की गति धीरे होने के कारण आम कतार से आने वाले भक्तों की कूपन वाले कतार से आ रहे भक्तों के साथ कहासुनी होती रही. आम कतार वाले इनलोगों पर घुसपैठ करने तथा मंदिर प्रशासन द्वारा अव्यवस्था बनाने का आरोप लगाते रहे. यहां पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती नहीं होने के कारण भक्तों को काफी परेशानी हुई. कूपन वाले रास्ते का भी यही हाल रहा. सुबह आठ बजे कूपन काउंटर खुलने के पहले पूरा प्रशासनिक भवन भर गया था. लोगों का कहना था कि पूर्व की तरह काउंटर का संचालन सुबह छह बजे से होने के बाद जाम की स्थिति नहीं होगी और न ही मंदिर का पट बंद होने में देरी होगी. अधिक भीड़ के कारण सोमवार को भी बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सवा सात बजे जलार्पण बंद हुआ. आठ बजे पुन: शृंगार पूजा के लिए पट खोला गया. कई वीआइपी पहुंचे बाबा मंदिर सोमवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहानी बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें प्रशासनिक भवन में विधि पूर्वक संकल्प कराने के बाद बाबा भोलेनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा करायी गयी. वहीं पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने पूजा अर्चना की. इसमें 3700 लोगों ने कूपन लेकर बाबा की पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel