प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर जिले में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच 9.08 करोड़ रुपये किस्त की राशि देने की स्वीकृति डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में देवघर जिले के लाभुकों के तृतीय किस्त के लिए देवघर प्रखंड में 26, देवीपुर में 10, करौं में 24, मोहनपुर में 23, पालोजोरी में 24, सारवां में 22 व सोनारायठाढ़ी में 02 लाभुकों यानी कुल 131 लाभुकों को 1.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय किस्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखंड में 70, देवीपुर 75, करौं 26, मारगोमुंडा 68, मोहनपुर 97, पालोजोरी 69, सारठ 151, सारवां 99 व सोनारायठाढ़ी 43 लाभुकों यानी कुल 698 लाभुकों में से 3.49 करोड़ रुपये नव भुगतान किया गया. वहीं तृतीय किस्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवीपुर प्रखंड में 57, करौं 17, मारगोमुंडा 41, मोहनपुर 42, पालोजोरी 69, सारठ 123, सारवां 42 एवं सोनारायठाढ़ी 37 लाभुकों यानी कुल 428 लाभुकों को 4.28 करोड़ रूपये नव भुगतान किया गया. शेष बचे लाभुकों को भी जल्द योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है