27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन कटहल तोड़ने के विवाद में दो समुदाय में जमकर मारपीट, 14 लोग घायल

पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना, तीन थानों की पुलिस और दर्जनों जवानों ने गांव में किया कैंप

मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के हारोडीह गांव में बुधवार को एक युवक के जबरन कटहल तोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से 14 व्यक्ति घायल हो गये .सभी घायल व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए मोहनपुर सीएचसी मे भर्ती कराया है. इलाज के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर गांव निवासी मोहम्मद गुलफाम अंसारी अपनी बाइक से अपने दोस्तों के साथ पड़ोसी गांव हारोडीह गया था. वहीं बाइक में तेल खत्म होने पर हारोडीह गांव निवासी राजेंद्र यादव की दुकान से बोतल में पेट्रोल लिया. दुकानदार ने बोतल लाने की बात कहकर कुछ पैसे रख लिये. इसके बाद बाइक सवार गाड़ी में पेट्रोल डालने के बाद बोतल पहुंचाने हारोडीह गांव आया. वहीं बाइक सवार युवकों में से एक ने कटहल के पेड़ से जबरन दो कटहल तोड़ लिये. इसी बात को लेकर दुकानदार और युवकों में विवाद हो गया और मारपीट हो गयी. इस घटना में युवक और दुकानदार दोनों घायल हो गया . इसके बाद रघुनाथपुर गांव का युवक अपने गांव लौटा और हारोडीह गांव में हुई मारपीट की घटना की जिक्र लोगों से किया. इस बात को सुनते ही रघुनाथपुर गांव से 200 से अधिक व्यक्ति ईट, पत्थर, लाठी, डंडे लेकर हारोडीह पहुंचे.और दुकानदार से भिड़ गये. इधर दुकानदार से मारपीट होता देखकर उस गांव के लोग भी उसके पक्ष में उत्तर गये और दोनों तरफ से ईट, पत्थर फेंकने से लेकर लाठी डंडे से मारपीट हुई. इस बीच किसी ग्रामीण ने मोहनपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार तत्काल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. हालांकि घटना में हारोडीह गांव के विनोद यादव, नरेश यादव, प्रभु यादव, धनकेश्वर महतो, अरविंद कुमार, प्रतिमा देवी, दिलीप यादव, मनोज यादव, बालेश्वर महतो घायल है वहीं दूसरी पक्ष रघुनाथपुर गांव निवासी मोहम्मद गुलफाम अंसारी, पैगामुद्दीन अंसारी, मुन्ना उर्फ अफजल अंसारी, फारुख अंसारी, दिलशाद अंसारी, राजा अंसारी, अरबाज घायल हुए. छह घंटे तक सैकड़ों की संख्या में पुलिस ने गांव में किया कैंप घटना की सूचना थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने वरीय अधिकारी एसपी अजीत पीटर डूंगडुंग, डीएसपी, अशोक कुमार सिंह,बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सदर इंस्पेक्टर केएन झा, सोनारायठाडी़ थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार को दिया. सूचना मिलते ही बीडीओ, इंस्पेक्टर समेत तीनों थाने की पुलिस बल के साथ सैकड़ो अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था. ताकि दो समुदाय के बीच हुआ विवाद बड़ा रूप ने ले ले. दोनों पक्ष से पंचायती हुई तब हुई मामला शांत दो समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी होने पर विधायक सुरेश पासवान भी मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराने के लिए दो पक्षों के गणमान्य लोगों को बुलाया और पंचायती हुई. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर के एन झा, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधांशु मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि हातिम अंसारी, पंसस मुस्तफ़ा अंसारी, राजद नेता भूतनाथ यादव, समाजसेवी राजेश यादव, प्रमोद यादव, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने वार्ता करायी.दोनों गांव के व्यक्तियों के बीच पंचायती कर मामले में समझौता कराया गया. घटना को लेकर देर शाम तक दोनों पक्षों से किसी प्रकार का कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया. थाना प्रभारी से पूछने पर बताया की आवेदन मिलते ही तत्वरित अग्रेतर कार्रवाई होगी. हालांकि पुलिस इलाके में नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel