देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर चौक में सोमवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां घर के बाहर खड़ी कार में रात के लगभग ढाई बजे अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी. आग के साथ उठने वाला धुआं, तेज लपटें एवं कार में पट-पट की आवाज सुनकर व देखकर भाड़ेदार को जानकारी होने पर हो हल्ला किया. हो-हल्ला सुनकर कार मालिक व आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने कार में लगी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया. पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, खड़ी दूसरी कार को आग लगने से बचा लिया गया. लोगों ने मिट्टी गारा से बनी दीवार को तोड़कर कार को धकेलकर अंदर ले गया. जिससे दूसरी कार जलने से बच गयी. हालांकि दूसरी कार को हल्का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस संबंध में कार मालिक व लोगों में काफी चिंता है. आग लगने के सटीक कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे संदिग्ध गतिविधि का परिणाम भी बताया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच करने की मांग की है, जिससे आग लगने के सही कारण का पता लग सके. वहीं, जिला प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. ———- देवीपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर चौक पर हुई घटना घर के बाहर खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में लग गयी आग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है