मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला रेल यात्री के पर्स से जेवरात व नकदी चोरी का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जसीडीह थाना के घोरलास निवासी सुबोध कुमार राय अपने बहू को लेकर गिरिडीह रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस क्रम में वे जसीडीह से ट्रेन से मधुपुर स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद गिरिडीह जाने के लिए मधुपुर-गिरिडीह सवारी ट्रेन में चढ़ने लगे. इस बीच ट्रेन में सवार होने के क्रम में उनकी उनकी बहू के पर्स से सोने की चेन व कान का टॉप व एक हजार नकद की चोरी हो गयी. ट्रेन पर चढ़ने के बाद महिला ने लेडीज पर्स खोला तो देखा कि जेवरात व नकदी गायब है. इस दौरान ट्रेन भी मधुपुर स्टेशन से खुल चुकी थी. पर्स से जेवरात गायब होने पर महिला ने शोर मचाते हुए ट्रेन का चैन पुलिंग कर उसे दो किलोमीटर आगे रोक दिया. इसके बाद महिला अपने ससुर और बच्चों को लेकर उतर गयी. वह तुंरत आरपीएफ पोस्ट मधुपुर पहुंची और घटना की जानकारी आरपीएफ के अधिकारियों को दी. आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि एक किशोरी रेल यात्री पीछे खड़ी वह पर्स से गहना निकाल रही है. घटना की जांच के बाद आरपीएफ ने किशोरी को पकड़ने के लिए गिरिडीह आरपीएफ व रेल पुलिस को घटना की सूचना दी. इधर, घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने भी किशोरी जेबकतरा की तलाश शुरू की. पकड़ाने के भय से वह शौचालय में छिप गयी थी. जब वह शौचालय से निकली तो यात्रियों ने उसे पकड़ा, लेकिन उसकी साथी जेबकतरा भागने में सफल रही. रेल यात्रियों ने किशोरी को पकड़े गये जेवरात के साथ गिरिडीह में आरपीएफ व जीआरपी को सुपुर्द कर दिया. साथ ही महिला से चुराया गया जेवरात बरामद कर लिया गया है. आरपीएफ गिरिडीह ने किशोरी को मधुपुर लाकर जीआरपी को हवाले कर दिया. इस इस संबंध में महिला रेलयात्री पूर्णिमा देवी ने मधुपुर रेल थाना में पकड़ी गयी किशोरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि चोरी गये जेवरात की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है. रेल पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी किशोरी जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के रहने वाली है. बरामद जेवरात न्यायालय के निर्देश पर महिला यात्री को सौंपा जायेगा. रेल पुलिस मामले की जांच कर रहे है. —— गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला रेल यात्री के पर्स से जेवरात व नकदी चोरी का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है