26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत दिया गया नियुक्ति पत्र

राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर कांग्रेस का संगठन सृजन के तहत प्रखंड, नगर कमेटी व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर कांग्रेस का संगठन सृजन के तहत प्रखंड, नगर कमेटी व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव फैयाज केशर व शबाना खातुन ने मधुपुर नगर व प्रखंड, मारगोमुंडा, करौं कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. वहीं, पूर्व सांसद फूरकान अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक सम्मान है. पार्टी का यह रचनात्मक कार्य काफी सराहनीय है. यह पहल अबतक किसी दल में नहीं किया गया है. कहा कि सभी अपने पद के दायित्वों का निर्वह्न पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे. वहीं, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र आपके पद एवं अधिकार का बोध करायेगी. साथ ही आपको एक विशेष पहचान देगी. प्रदेश सचिव फैयाज केशर ने कहा कि संगठन कि विस्तार कर आने वाले हर चुनाव को जीतने के लक्ष्य को पूरा करेंगे. प्रदेश सचिव शबाना खातून ने बताया कि गांव-गांव जाकर हर टोले मोहल्ले में बैठक कर कांग्रेस संगठन को काफी मजबूत बनाया जायेगा. वहीं, कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अधिवक्ता गोल्डी खान मो श्याम, डॉ अनुप, अनिल राव, अमर शर्मा, परवेज आलम, नगर अध्यक्ष सेफ अहमद, करौं प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक के साथ मंडल अध्यक्ष कारु दास, अमजद खान, टिंकू महतो, मनोज पंडित, महेंद्र नापित, एनामुल हक़, सत्यनारायण तुरी, मुशर्रफ, राजा,इमरान असर्फी,अभिनव जैकब, राहुल मोदी, मो शाहबाज, विजय लक्षमी रामका, कुणाल मिश्रा आदि मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel