प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में प्रमुख ने मोहनपुर में डिग्री कॉलेज की मांग को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं होने से गरीब व ग्रामीण तबके के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर प्रस्ताव डीसी को भेजे जाने की जानकारी दी. बैठक में जनहित के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली, मनरेगा और जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्याओं को उठाया. विशेष रूप से खराब चापानलों की मरम्मत और नंगे बिजली तारों को लेकर नाराजगी जतायी गयी. सदस्यों ने आरोप लगाया कि पूर्व बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर विभागों ने कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों को लगातार परेशानी हो रही है. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें. बैठक में बीपीओ रेनू प्रभा, एमओ रोहित कुमार, कृषि पदाधिकारी राजेश झा, समिति सदस्य रोहित कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है