24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से किसान की मौत

देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव में खेत में काम करने के दौरान 40 वर्षीय विशेस्वर मुर्मू की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

सारठ. खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से 40 वर्षीय विशेस्वर मुर्मू की मौत हो गयी. घटना सारठ थाना अंतर्गत बोड़वा गांव की है, जहां गुरुवार शाम साढ़े छह बजे के आसपास विशेस्वर मुर्मू अपने खेत में कुदाली से खेत को बांध रहा था, उसी समय जोरो से गर्जन के साथ पानी होने लगा. उसी दौरान एकाएक आसमान से बिजली गिरने से झटका लगा और वह खेत में ही गिर गया. बिजली के झटके के कारण शरीर झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना सूचना मिलने पर परिजन उसे उठाकर घर ले गये.

मृतक के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मुखिया को सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार मंडल ने सारठ सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ओर थाना प्रभारी सूरज कुमार को सूचना दी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम हो जाने से आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख आर्थिक सहायता मिल जायेगी. इस बात पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए. इसकी सूचना मिलने पर सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ओर सारठ थाना से एएसआइ सुरेश रवानी ने परिजनों को लाख समझाने का प्रयास किया कि वज्रपात से मौत होने पर आपदा के तहत चार लाख परिजनों को सहायता राशि मिलेगी. बावजूद मृतक की मां दुलोर हेम्ब्रम, पिता रुबिलाल मुर्मू मृतक की पत्नी फुलमनी किस्कू व अन्य परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नहीं हुए. वहीं परिजनों ने साफ कहा कि कोई मुआवजा नहीं चाहिए. हमलोगों का प्रशासन पर कोई भरोसा नही है. परिजनों ने बताया कि मृतक का छोटा भाई कालेश्वर बेसरा (35 वर्ष ) दो फरवरी को स्थापना दिवस पर दुमका से लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसका पोस्टमार्टम ओर थाना में केस भी दर्ज हुआ पर छह माह बीत जाने के बाद कोई मुआवजा नही मिला. अधिकारियों के काफी समझाने पर भी जब परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नही हुए तो पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम नही कराने का आवेदन लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की ओर से मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल ने परिजनों को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया. मृतक की शादी पांच वर्ष पूर्व पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, जिसकी तीन वर्षीय बेटी है, जो शव के पास चुपचाप बैठी थी.

हाइलाइट्स

॰मृतक का छोटा भाई कालेश्वर मुर्मू की भी 35 वर्ष में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत॰छह माह बीतने के बाद भी नहीं मिला कोई सरकारी लाभ

॰पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही हुए परिजन

॰छह माह के अंतराल पर परिवार के दो सदस्यों की हुई मौत, परिजनों में मातम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel