प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला से रहस्यमय परिस्थिति में एक युवती गायब हो गयी है. घटना के संबंध में युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर एक युवक के विरुद्ध शिकायत दी है. जानकारी के अनुसार चार जून को युवती किसी काम को लेकर घर से बाहर निकल गयी, जो काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाके व अपने रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की.
लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक उससे बात करता था, जो लड़की को ले गया होगा. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.रहस्यमय परिस्थिति में महिला गायब
जसीडीह थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला से रहस्यमय परिस्थिति में एक महिला गायब हो गयी है. घटना के संबंध में महिला के भाई ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन 10 के पहले अपने मायके आयी थी. जो पांच जून की सुबह को बाजार जाने की बात कह कर घर से बाहर निकली थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आसपास के इलाके व अपने रिश्तेदारों के घर पर खोजबीन की गयी. लेकिन दोनों का किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है