23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : हिंदू नववर्ष पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, सनातन विभूतियों की दिखेगी झांकी

हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को कन्हैया झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 29 मार्च को समिति के बैनर तले शहर में भव्य शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी.

संवाददाता, देवघर : हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को कन्हैया झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 29 मार्च को समिति के बैनर तले शहर में भव्य शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ से करीब 60 कलाकार आयेंगे, जिसमें मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ से आये कलाकार होंगे. शहर के सभी चौक-चौराहाें पर लाइटिंग की जायेगी. शहर में 10 हजार से अधिक भगवा ध्वज बांटे जायेंगे. इस संबंध में समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष सूरज झा ने बताया कि अध्यक्ष की अगुवाई में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसकी शुरुआत नववर्ष की पूर्व संध्या पर 28 मार्च को टावर चौक पर आतिशबाजी कर नववर्ष का भव्य स्वागत कर किया जायेगा.

दो बजे निकलेगी शोभायात्रा

29 मार्च को केकेएन स्टेडियम से विशाल व भव्य शोभायात्रा निलाली जायेगी. यात्रा में भगवा झंडा ढोल-ढाक नगाड़े, डीजे आदि होंगे. 11 से अधिक घोड़े यात्रा में आगे-आगे चलेंगे. इसमें सनातन विभूतियों की भव्य झांकी के अलावा देवी-देवताओं की झांकी होगी. इसमें छत्तीसगढ़ से आये कलाकार शामिल होंगे. झांकी में दुर्गा के 12 स्वरूप, 12 ज्योतिर्लिंग, पर्यावरण संरक्षण की झांकी, खेल, ओलिंपिक की झांकी, अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती की झांकी, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की झांकी, दयानंद सरस्वती, बमबम बाबा ब्रह्मचारी, खाटू श्याम जी, महाराज अग्रसेन, महाराज विक्रमादित्य, शिवाजी महाराज के पुत्र छावा, रामकृष्ण परमहंस आदि की अलग-अलग झांकी होगी. इसके अलावा शहर के 25 से अधिक चौक-चौराहों पर लाइटिंग, डीजे आदि लगाये जायेंगे. यह शोभायात्रा स्टेडियम से निकलकर बाजला चौक से सेठ सुरजमल जालान रोड, बजरंगी चौक, स्टेशन रोड, बरनवाल धर्मशाला, डीटीओ ऑफिस से बड़ा बाजार, आजाद चौक, होते हुए बाबा मंदिर पूरब द्वार, बैद्यनाथ लेन, शिक्षा सभा चौक, एसबी राय रोड होते हुए अवंतिका गली, धोबिया टोला से आकर शिवलोक में शाम 7:30 बजे समाप्त होगी. उसके बाद यहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से मनोज मिश्रा, विजय सिंह, परमेश राव, रूपा केसरी, कुणाल राय, अजीत केसरी, मानस झा, मनोज सिंह, नीतू देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

हाइलाइट्स

– हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक

– पर्यावरण संरक्षण से लेकर देवलोक तक की झांकी बढ़ायेगी भव्यता

– 28 को टावर चौक पर आतिशबाजी कर नववर्ष का किया जायेगा स्वागत

– शहर के प्रमुख चौक-चाैराहे पर आकर्षक लाइटों से की जायेगी सजावट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel