मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित एक होटल के बाहर से सोमवार को बाइक चोरी हो गयी. घटना को लेकर देवीपुर थाना क्षेत्र के धबवा गांव निवासी होटल कर्मी रोहित कुमार यादव ने थाना में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि चोरी की पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना के संबंध में रोहित ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन के तरह वे होटल के सामने अपनी हीरो ग्लैमर बाइक (जेएच 15 एम 2859) लॉक करके खड़ी की. कुछ काम से बाहर निकाला तो देखा बाइक गायब थी. काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला. थाना से महज 300 गज की दूरी पर आदिति होटल है. इसके पूर्व गांधी चौक अवस्थित वर्धमान मिष्ठान भंडार के मालिक उत्तम कुमार साह की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी. इस बीच भाजपा नेता बिनू यादव की बाइक भी शेखपुरा मध्य विद्यालय के पास से चोरी हो गयी है. लगातार बाइक चोरी की घटना से लोग परेशान है. चोरी की घटना के बाद थाना में प्राथमिक दर्ज हो रही है, लेकिन घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और कार्रवाई नहीं हो पा रहा है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बताते चले कि मधुपुर थाना क्षेत्र से पिछले एक माह के अंदर बाइक चोरी की आठवीं घटना है. ———— एक माह के अंदर बाइक चोरी की आठवीं घटना 300 गज की दूरी पर स्थित है होटल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है