मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान मूल रैयत प्रधान संघ की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष श्यामा कांत झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में ग्राम प्रधानों और मूल रैयतों को मिलने वाली सम्मान राशि में असमानता को लेकर चर्चा की गयी. वहीं, जिलाध्यक्ष श्याम कांत ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि चार हजार व मूल रैयतों को दो हजार रुपये राशि दी जा रही है, जो महंगाई के मुकाबले बहुत कम है. उन्होंने इस असमानता को दूर करते हुए दोनों को समान राशि दिये जाने की मांग की. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय ने बताया कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय करने के साथ अन्य जरूरी मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सचिव रजबूल अंसारी, महासचिव कृष्ण कुमार सिंह, नंद किशोर शाही, कलीमुद्दीन अंसारी, कमाल खां, काशीनाथ तिवारी, काशी राम राय, आनंदी प्रसाद राय, बंशीधर प्रसाद राय सहित ग्राम प्रधान व मूल रैयत प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है