करौं. स्थानीय धर्मराज मंदिर प्रांगण में रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी 14 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो पद रिक्त है उसका नये सिरे से चयन करने, वर्तमान में जो भी नेता कोई पद पर हैं. वह इसमें सदस्य नहीं बन सकते हैं. वहीं, गुलाम अशरफ ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में होने वाली बैठक में जो सदस्य नहीं आते हैं, वे प्रत्येक मंगलवार को जनता की समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय की बैठक में शामिल हो. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कंगलू मरांडी, भागीरथ गोस्वामी, प्रह्लाद दास, शहाबुद्दीन अंसारी, जितेंद्र प्रसाद यादव, मो अजीज, दीपक चौधरी, उत्तम सिंह, मुकेश रवानी, युसूफ अंसारी, पूरन यादव, नुनराम रवानी, योगेन्द्र रवानी, विष्णु यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है