22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत तरीके से ट्रस्ट को बेची गयी जमीन की होगी जांच : मंत्री

मधुपुर के पथलचपटी स्थित होटल सभागार में रेड क्राॅस सोसायटी मधुपुर अनुमंडल शाखा की बैठक आयोजित

मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित एक होटल सभागार में रेड क्राॅस सोसायटी मधुपुर अनुमंडल शाखा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के अलावे नवनिर्वाचित चेयरमैन व सचिव समेत सभी 25 कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंत्री ने सभी 25 सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा इसके पूर्व मनोनयन के माध्यम से यह सोसाइटी चल रहा था. रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर शाखा के फाउंडर सदस्यों में उनके पिता हाजी मो हुसैन अंसारी, परमेश्वर लाल गुटगुटिया जैसे लोग शामिल रहे है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर मिसाल बने. वे हर तरह से मदद करने को तैयार है. सिर्फ नगर क्षेत्र में सोसायटी सीमित नहीं रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा का काम होना चाहिए. गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ने में मदद करने की सख्त जरूरत है. पैसे देने वाले लोगों की कमी नहीं है ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जिन्हें आगे पढ़ने के लिए पैसे की जरूरत हो. रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ अरुण गुटगुटिया खुद काफी सक्षम है. मंत्री ने कहा जिस जगह अभी रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर का संचालन किया जा रहा है, वह जमीन दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की है. इस जमीन पर बहुत लोगों की नजर थी. इसी प्रकृति की जमीन को गलत तरीके से बेचा जा चुका है. अनुमंडल अधिकारी को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है. ट्रस्ट की जमीन गलत तरीके से बेचने के मामले की जांच होगी. इसमें जिन लोगों ने भी गलत किया है उसे बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य प्रशासनिक पदाधिकारी और अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel