देवीपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) में पिछले दिनों छात्रा की मौत से उपजे विवाद के बाद छात्राओं के स्कूल नहीं आने पर वार्डेन की अध्यक्षता व बीडीओ विजय राजेश बारला की उपस्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों संग बैठक की हुई. इस दौरान नामांकित छात्राओं के केजीबीवी में वापसी व सुचारु रूप से पठन-पाठन शुरू करवाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. वहीं, बीडीओ ने अभिभावकों से बच्चियों को विद्यालय भेजने का आग्रह किया. कहा कि छात्राओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने, विद्यालय में भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त रखने, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने, विद्यालय में शिकायत पेटी लगाने की बात कही. वहीं, अभिभावकों की शिकायतें भी सुनी गयी व समाधान की बात कही. वहीं, वार्डेन पार्वती मरांडी ने कहा कि हर महीने के पहले रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक ही अभिभावक अपनी बच्चियों से मिल सकते हैं. हालांकि विशेष परिस्थिति में नियम में बदलाव किया जायेगा. मरांडी ने कहा कि बच्ची छुट्टी में तीन दिन ही घर में रह सकती हैं. चौथा दिन होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से अभिभावकों को एक कार्ड बनाकर दिया जायेगा. ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो. कहा कि स्कूल में छात्राओं की बुधवार और शनिवार को डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, बीइइओ संतमर्सी टुडू, बीपीओ वीणा हेलेन टुडू, वार्डेन पार्वती मरांडी, एमओ रोहित महतो सहित मुखिया कन्हैयालाल झा, मंदाकिनी भारती, लक्ष्मण मुर्मू, रामफल तुरी, समाजसेवी तेजनारायण वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन चौधरी, महावीर मंडल, प्रदीप मंडल, सीआरपी सुधांशु शेखर यादव, जापेश्वर दास, वरुण प्रसाद, देवव्रत वत्स, ह्रदय नारायण सिन्हा, दीनानाथ महतो, कृष्णा प्रसाद यादव, नीलम यादव, जवाहर मिर्धा आदि मौजूद थे. ———- देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को वापस लाने को लेकर कस्तूरबा विद्यालय में हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है