26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की संविधान बचाओ सम्मेलन कल

मधुपुर के खलासी मोहल्ले के पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित

मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवासीय कार्यालय में सोमवार को कांग्रेसियों की एक बैठक हुई, जिसमें भारतीय संविधान पर हमला के विरुद्ध संघर्ष को तेज करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले संविधान बचाओ, देश बचाओ महासम्मेलन को लेकर मंत्रणा हुई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान को कमजोर करने की योजना पर काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में उतर चुके हैं और पूरे देश में जनजागृति अभियान चला रहे हैं, जिससे जनता संविधान विरोधी किसी भी कदम के विरुद्ध संगठित हो सके. वहीं, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि 2024 के आम चुनावों में भाजपा की 400 पार रणनीति का वास्तविक उद्देश्य संविधान में मनमाफिक संशोधन करना था, जिसे राहुल गांधी ने देशव्यापी यात्रा और जनसभाओं से चकनाचूर कर दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने साफ कर दिया है कि संविधान से छेड़छाड़ मंजूर नहीं. अब समय है एक-एक नागरिक की ताकत दिखाने का. कहा कि 21 मई को देवघर पहुंच कर लोकतंत्र-विरोधी तत्वों को स्पष्ट संदेश देने का समय है. वहीं, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि महासम्मेलन के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि देवघर में होने वाला यह कार्यक्रम झारखंड के इतिहास में ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा. 24 मई को जामताड़ा जिले में दूसरा बड़ा सम्मेलन रखा गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, 20-सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, प्रदेश सचिव फैयाज कैसर, प्रदेश महासचिव एवं महिला नेत्री शबाना खातून, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, नगर अध्यक्ष मोहम्मद सैफ़, मुशर्रफ हुसैन, गोल्डी खान सहित बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे. ———— मोदी और शाह लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, संविधान बचाने के लिए सबको आगे आना होगा : फुरकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel