देवीपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस पर बैठक हुई. इस अवसर पर रेडकॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय ने कहा कि जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करें. वहीं, सीओ खेपलाल राम ने कहा कि भारत में ब्लड की कमी को देखते हुए लोगों को स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करना चाहिए. इधर, बीडीओ विजय राकेश बरला ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. रक्त दान महादान है. कहा कि रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, उप प्रमुख मिथिलेश यादव, एमओ रोहित कुमार, बीपीओ शुभम महावीर, प्रधान सहायक नवल सिंह, प्रधान सहायक दीपक दुबे, वीएलडब्ल्यू सौरभ कुमार, लेखापाल विवेक कुमार, कनीय अभियंता निलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है