मधुपुर. रेल थाना क्षेत्र के जोडामो व मधुपुर स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 284-17 के निकट अप सियालदह- बलिया एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रेन के लोको पायलट को अचानक उक्त व्यक्ति पटरी के बीच आते दिखा. घटना के बाद उक्त व्यक्ति का शव ट्रेन के इंजन के कपलिंग में फंस गया. इसके कारण शव इंजन में ही रगड़ता हुआ मधुपुर स्टेशन आ गया. इस दौरान शव क्षत-विक्षत हो गया. शव का सिर गायब हो गया. इसके कारण उसकी पहचान करना संभव नहीं हो पाया है. मधुपुर रेलवे प्रशासन को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व लोको पायलट के इंचार्ज समेत कई रेल अधिकारी व कर्मी इंजन के पास पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे के बाद इंजन के अगला हिस्सा में फंसा शत क्षत-विक्षत शव को निकाला. रेलवे प्रशासन अनुमान लगा रही है कि मृतक का उम्र करीब 50 के आस पास होगा. घटना के बाद अप पूर्वांचल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या चार होते हुए निकाला गया. जबकि अप आसनसोल- झाझा पैसेंजर करीब 45 मिनट तक जोडोमो व मधुपुर आउटर के बीच खड़ी रही. वहीं 6.44 मिनट से 7. 51 बजे तक बलिया एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन में रुकी रही. इंजन से शव निकालने के बाद ट्रेन परिचालन शुरू होने पर रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली. शव की शिनाख्त के लिए घटना स्थल के आसपास गांव के लोगों से रेल पुलिस संपर्क में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, बताया जाता है कि घटना के बाद इंजन को बदलने का प्रावधान है. पर मधुपुर में इंजन नहीं रहने के कारण उसी इंजन से ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. ————- बलिया एक्सप्रेस के इंजन में फंसा अधेड़ का शव, मधुपुर में एक घंटे खडी रही ट्रेन जोडामो व मधुपुर स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 284-17 के निकट की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है