मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव स्थित अपने मामा घर से चितरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली गांव स्थित घर जाने निकला युवक राहुल कुमार सिंह(25) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह 15 दिन पूर्व अपनी मां के साथ मामा घर दुबराजपुर आया हुआ था. बताया जाता है कि उसकी दिमागी हालत दिमाग ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा है. दवा खत्म होने पर उसकी मां ने उसे ऑटो में अपने साथ लेकर दुबराजपुर जा रही थी. रास्ते में बेलाटांड़ गांव के आसपास ऑटो में अपनी मां के साथ कहां सुनी करके वह उतर गया. इसके बाद युवक वहां से कहीं चला गया. उसकी मां ने रास्ते में काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस मामले में युवक के नाना रामदेव राय ने बुढ़ैई थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए राहुल की सकुशल बरामद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है