चितरा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. वहीं, दमगढ़ा गांव स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के बताये हुए रास्ते पर चलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान को ओर मजबूत बनाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा पीढ़ी को बाबा साहब से प्रेरणा लेना चाहिए और जीवन कड़ी संघर्ष कर अपने समाज और देश के उत्थान में योगदान देना चाहिए. मौके पर गुलाब रवि दास, रामदेव दास, दरबारी दास, लालू दास, शैलेंद्र महतो आदि मौजूद थे. —————– पूर्व कृषि मंत्री ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है