21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यौन शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी मामले में शिक्षक ने किया था आत्मसमर्पण

चेतनारी स्थित मधुपुर उपकारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी

मधुपुर. चेतनारी स्थित मधुपुर उपकारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक हीरालाल भुइयां पाथरोल मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. शिक्षक पर एक महिला का यौन शोषण व उसका वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप है. उसने पिछले सोमवार को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. बताया जाता है कि जेल जाने के बाद सोमवार की रात करीब 8.30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में ही आरोपी शिक्षक की देवघर में मौत हो गयी. कानूनी प्रक्रियाओं के बाद पुलिस ने शिक्षक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताते चले कि पाथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने शिक्षक हीरालाल भुइयां व परशुराम मंडल पर पिछले 31 अप्रैल को यौन शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल धमकी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी थी. पीड़िता ने पुलिस से कहा है उसका पति दिव्यांग है. कुछ नहीं बोल सकता है. वह अपने परिवार का भरण पोषण गोबर चुनकर गोयठा बेचकर करती है. इसके अलावा दूसरे घर में काम करती है. दोनों आरोपित उसकी आर्थिक स्थिति पर सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि उसके बेटे को अच्छी शिक्षा देंगे. इसके अलावा परिवार का भरण पोषण व आर्थिक मदद करने आश्वासन दिया था. साथ ही पांच सौ का रुपये भी दिया. इसके बाद लगातार तीन महीने तक दोनों आरोपित झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया. केस दर्ज होने के 15 दिन पहले दोनों बहला फुसलाकर कर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा गांव ले जाकर धोखा में रख पुनः दुष्कर्म किया और वापस गांव ले जाकर छोड़ दिया. दोनों ने दुष्कर्म के दौरान मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खींच लिया. दोनों ने धमकी दी. दोबारा बच्चे की अच्छी शिक्षा व परिवार की भरण पोषण के रुपए मांग करोगी तो अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे. तुम समाज में जीने लायक नहीं रहोगी. साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना को लेकर पंचायत भी बुलाया गया था. मामले में फरार रहने के बाद पुलिस ने पिछले चार जून को आरोपी के पाथरोल स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया था. पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए आरोपी शिक्षक हीरालाल भुइयां ने सोमवार को न्यायालय में समर्पण किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंच गये हैं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel