मधुपुर . शहर के केला बागान स्थित मंदिर में हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को नगर भ्रमण किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर के प्रमुख मार्ग पर भ्रमण किया. शहर के गांधी चौक, थाना रोड, हटिया रोड, पंचमंदिर रोड समेत अन्य चौक-चौराहो में गाजे बाजे के साथ भ्रमण किया गया. इसके बाद पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचा. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वेदी पूजा की और अन्य कई अनुष्ठान संपन्न कराये. इस दौरान काफी संख्या महिलाओं व श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण में शामिल होकर जयकारे लगाये. छोटे-छोटे बच्चे भी ध्वज लेकर जयकारा लगाते हुए इसमें शामिल हुए. मंदिर के आसपास की जगहों को आकर्षक लाइटों व फूलों से सजाया गया है. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शुक्रवार को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा, साथ ही संध्या में जागरण का आयोजन किया जायेगा. मौके पर दीपक सिंह, पप्पू सिंह, विक्रम सिंह, सोनू सिंह, सत्यम सिंह, श्रीकांत वर्मा, किशोर यादव, शिवलाल दास, कल्लू दास, चंदन दास, सुनील दास, लीली देवी, माया देवी, बेबी देवी, गायत्री देवी, रोशनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है