मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान श्री राम के आदर्शों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन के साथ किया. छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राम के आदर्श पर अपने विचार रखें. जिसमें भगवान श्री राम का भ्रातृ प्रेम, पिता के आज्ञा का पालन, वन में दलित, शोषित पीड़ित, वंचित के साथ प्रेम, सुग्रीव, विभीषण के साथ मित्रता जैसे विषयों पर प्रसंग सुना कर ऊर्जा का संचार किया. भगवान श्रीराम व वीर हनुमान पर आधारित भजनों और भगवान श्री राम की कथा पर आधारित एकांकी ने सब का मन मोहा. प्रधानाचार्य ने कहा कि कलयुग में राम का नाम महामंत्र के रूप में माना गया है. हमें भगवान श्री राम और वीर हनुमान के आदर्श और उनके जीवन से प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ सीखना चाहिए. उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. अगर हम ऐसा करते है तभी हम अपने परिवार समाज और राष्ट्र का विकास कर सकते है. कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य डमरूधर सिंह व परमानंद सिंह ने भी अपने मधुर स्वर से भजन सुनाया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, संयोजन विनोद कुमार तिवारी, सोनम कुमारी, संचालन लक्ष्मी कुमारी व सिमरन कुमारी ने किया. कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम ने विराम लिया. कार्यक्रम शिशु, बाल, किशोर व तरुण भारती के छात्र-छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया. ———————– भगवान श्री राम के आदर्श पर आधारित कार्यक्रम संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है