26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को किया जागरूक

सारठ के ममरजोरी नापित टोला से ढीबा मोड़ तक निकाली रैली

सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ममरजोरी नापित टोला से ढीबा मोड़ तक रविवार को नशामुक्ति अभियान को लेकर जेंडर सीआरपी अनुराधा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकालकर नशा के खिलाफ जागरूक किया. वहीं, सीआरपी ने कहा कि लोग नशामुक्त जीवन शैली अपनायें, जिससे सुंदर समाज व गांव का निर्माण हो सके. मौके पर एफएलसी चांदनी देवी, लीलावती देवी, बबिता देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, सुशीला देवी, ममता देवी, निर्मला देवी, रेखा देवी, शारदा देवी, पुतुल देवी, मुन्नी देवी, विमली देवी, छाया देवी, पुष्पा देवी, सुमति देवी, इंद्रा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं थी.

पियरसोल व मझलाडीह में चला जागरुकता कार्यक्रम:

सारठ. राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान में जागरुकता को लेकर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में कुकराहा पंचायत के पियरसोल गांव में नशामुक्ति को लेकर महिलाओं को जेंडर सीआरपी चुमकी पंडित ने शपथ दिलायी. मौके पर सीआरपी चुमकी पंडित ने कहा कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का दुरुपयोग से खुद के साथ समाज को बचाने में सभी को आगे आने होगा. इस दौरान रूमा दास, अनिता दास, फूलकुमारी दास, पूनम दास, खुशबू दास आदि ने नशामुक्ति के प्रति जागरुकता आंदोलन चलाने की शपथ ली. वहीं, प्रखंड की मझलाडीह पंचायत में मझलाडीह गांव में जेंडर सीआरपी सुधा कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके नेतृत्व कर रही जेंडर सीआरपी सुधा ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है, जिसे सभी को मिलकर ही दूर करना है. कहा कि नशा की लत से कितने घर बर्बाद हो रहे हैं. सरकार फूलो झानो आशीर्वाद योजना मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले आदिवासियों महिलाओं के लिए खास कर है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आजीविका से जुड़ सकती है. मौके पर पुतुल देवी, रीना देवी, सविता देवी, कौशल्या देवी, वर्षा देवी व सखी मंडल की दीदियां मौजूद थीं.

————-

सारठ के ममरजोरी नापित टोला से ढीबा मोड़ तक निकाली रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel