मधुपुर. न्यायिक हिरासत में शिक्षक की मौत के बाद मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया निवासी संगीता देवी ने एसडीएम मधुपुर के समक्ष परिवाद दायर करने के लिए शिकायत दिया है. जिसमें बताया है कि उसके पति हीरालाल भुइयां पाथरोल मिडिल स्कूल में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्य करते थे. पति हीरालाल भुइयां को यौन शोषण के झूठे केस में फंसा दिया गया. केस को खत्म करने के नाम पर थाना के सब इंस्पेक्टर मांगन साव, बलवीर मंडल, बीरबल मंडल, मनोहर मंडल छह लाख रूपया नगद और पाथरोल का घर लिखने का दबाव देते हुए जानलेवा धमकी दिया था. पुलिस भी लगातार गिरफ्तारी का दबाव बना रही थी. इस बीच उसके पति हीरालाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जेल में जब पति से मिलने गई तो नहीं मिलने दिया गया. जेलर ने कहा आपका पति बीमार है. देवघर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उसे पूर्ण अंदेशा है कि उसके पति की साजिश के तहत हत्या कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है