मधुपुर. रेल पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन में नशा मुक्ति व मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया. रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो के नेतृत्व में चलाया गया अभियान में यात्रियों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने की अपील की. रेल थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि नशा एक धीमा जहर है. यह केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि व्यक्ति के भविष्य, परिवार और समाज को नष्ट करता है. विशेष कर युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की बात कहा. उन्होंने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान नशा से दूर रहे. ट्रेन यात्रा में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी होने की सूचना रेल पुलिस को दें. मौके पर एएसआई रवि कुमार टुडू, अवधेश प्रसाद राय, आरक्षी बबली कुमारी, रुबी कुमारी महतो, सुरेश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है