देवघर. नगर थाना क्षेत्र के दर्शनीया मोड़ के समीप सोमवार को एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने पैदल जा रहे राहगीर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर दिया है. घटना के संबंध में घायल रांगा मोड़ निवासी छोटू तुरी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी बीच दर्शनीया मोड़ के समीप एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने उसे पीछे से धक्का मार दिया और चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जोर थी कि छोटू तुरी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. घायल के पैर और सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन उसे निगरानी में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है