26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े पांच व्यक्ति को मारा धक्का, घायलों को कराया भर्ती

जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के हनुमान मोड़ के पास तेज रफ्तार टैंकर ने पांच व्यक्ति को धक्का मार दिया. वहीं एक ठेला और साइकिल को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के हनुमान मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर को तेज गति से आ रहे टैंकर ने पांच व्यक्ति को धक्का मार दिया और घटना में एक ठेला और साइकिल को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गये. घटना में मानिकपुर गांव निवासी वृद्ध राम किशुन यादव,चंद्रकांत यादव, संजय राउत, चरकीपहाड़ी गांव निवासी चिंतु वर्मा सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोग व पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल राम किशुन यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल में किया गया. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राम किशुन यादव उक्त स्थान पर ठेला लगा कर चटपटी बेंच रहा था. जबकि अन्य व्यक्ति बैठा हुए थे. इसी क्रम में जसीडीह से तेज व लापरवाही गति से आ रहे टैंकर चालक ने सभी को धक्का मार दिया और भागने लगा. इससे सभी व्यक्ति गिर कर घायल हो गये. घटना में ठेला व साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने टैंकर व चालक को पकड़ कर घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआई उमेश पांडे जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की और चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गया. लोगों के अनुसार चालक शराब की नशे में वाहन चला रहा था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel