देवीपुर. भाजपा प्रदेश के निर्देश पर मंगलवार को राज्य सरकार की वादाखिलाफी, राज्य में गिरती विधि व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं का अभाव समेत विभिन्न मांगों को लेकर हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष आमोद सिंह के नेतृत्व व देवीपुर प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय की उपस्थिति में ब्लॉक में जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, मंच का संचालन हुसैनाबाद मंडल महामंत्री राजेंद्र राय ने किया. मौके जिला महामंत्री ने कहा कि आज पूरा राज्य ध्वस्त विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, बलात्कार आदि से कराह रहा है. वहीं मंडल अध्यक्ष आमोद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में खनिज संपदा की लूट, पंचायत से लेकर राज्य तक भ्रष्टाचार ने अपना पैर जमा लिया है. इस के तहत 12 सूत्री मांगों को लेकर देवीपुर सीओ को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, धन क्रय के किसानों का भुगतान करने, बिना कालाबाजारी के किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को समय पर बनाने, अधिसूचित क्षेत्र में पेसा कानून लागू करने, स्कूलों में शिक्षकों व अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं समय पर दबाव उपलब्ध कराने, बांग्लादेशी रोहिंग्या आदि को चिन्हित कर राज्य से बाहर करने आदि की मांग शामिल है. मौके पर प्रखंड महामंत्री राजेंद्र राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज झा, सहित प्रमोद शाही, गुड्डू शाही, बबलू पासवान, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, बलभद्र राय, देवशरण मंडल, त्रिपुरारी दास, सुधीर यादव, अनूप राउत, श्याम सुंदर पंडित, सुभाष टुडू, अशोक कुमार यादव, पप्पू रामानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है