22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ट रोगी पहचान काे लेकर सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सारवां. राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सहियाओं काे एक दिवसीय सेंसिटाइजेशन का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला कुष्ट विभाग के डीएनटी बी राम व डीएफआइटी अमूल्या महतो की ओर से सहियाओं को कुष्ट रोग की पहचान व बचाव और इलाज के संबंध में जानकारी दी गयी. कहा कि रोगियों को चिन्हित कर रिपोर्ट दें, जिससे सीएचसी में उन लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कुष्ट कोई असाध्य रोग नहीं है. इलाज से छूटता है छिपाने से बढ़ता है. वहीं, ग्रामीणों को जागरूक कर इलाज के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बिरमा देवी, फूलकुमारी देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, अनिता देवी, रिंकू देवी, तुलसी देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, बबीता देवी, मुंगली मुर्मू, रीना देवी, देवली देवी, यशोदा देवी, गुड़िया देवी आदि सारवां व सोनारायठाढ़ी की सहियाओं ने प्रशिक्षण लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel