सारठ. पत्थरड्डा ओपी अंतर्गत समलापुर गांव की किसान रूबी मरांडी का गुरुवार रात को एक लाख नकद व 19 हजार मूल्य के चांदी का गहना की चोरी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब जगने पर देखा की घर के पूरब दीवार में सेंधमारी की गयी है. कमरे में रखा बक्सा का टोला तोड़ कर नकद व गहने की चोरी हो गयी है. बताया कि उसका लड़का गुजरात में मजदूरी का काम करता है, जो घर बनाने के लिए पिछले कई महीने से मासिक राशि भेजता है, जो कुल लगभग 55 हजार नकद थी. साथ ही बेटी ओर खुद का 19 हजार चांदी का गहना था, जिसे चोर ले गए. इसके अलावा बेटी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र ओरिजनल सबकी चोरी कर ले गया. घटना की सूचना पंसस मो इकरामुल को दी. पंसस ने पत्थरड्डा ओपी पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दिया, जिसके बाद पत्थरड्डा ओपी से एसआई सुखदेव भगत दल बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है