मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-मधुपुर पथ पर पहाड़पुर गांव के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. घटना सोमवार की सुबह करीब चार बजे की बतायी जाती है. गनीमत था कि विद्यालय बंद था. बच्चे रहने पर बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने ट्रक के केबिन में फंसे खलासी को बाहर निकाला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल खलासी अयूब अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. ट्रक के चालक लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मकनोन गांव निवासी मकबूल अंसारी ने बताया कि वे और खलासी अयूब अंसारी एक ही गांव का रहने वाला है. वह श्रावणी मेला में पंडाल निर्माण के लिए रांची से बांस लेकर ट्रक से देवघर जा रहा था. पहाड़पुर गांव के निकट घुमावदार सड़क है. जहां सामने से अचानक एक वाहन आ गया. उससे टक्कर होने से बचने के लिए वह अपना संतुलन खो बैठा और सड़क के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय की दीवार से टकराया गयी. जसीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. घायलों ट्रक चालक का बयान लिया. ट्रक की सुरक्षा को लेकर पुलिस का पहरा लगाया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है