करौं. प्रखंड परिसर में बुधवार को दो दिवसीय विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ सह सीओ हरि उरांव ने बताया कि शिविर में लगान रशीद 06, आवासीय प्रमाण पत्र 17, जाति प्रमाण पत्र 12 आय प्रमाण पत्र 01 एवं पंजी-टू में 01 का कुल आवेदन पत्र जमा किया गया. मलडबरा के प्रधान पुरुषोत्तम मिश्रा को ऑनलाइन रसीद दिया गया. शिविर के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना है. मौके पर सीआई अमरेश झा, संजय कुमार दुबे, अमर कुमार, नेपाल किस्कू, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है