मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड निवासी एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उचक्का कीमती सोने के कंगन लेकर भाग निकला. बताया जाता है कि शुद्धीकरण के नाम पर बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने का कंगन निकलवाया और उच्चका उसे लेकर भाग गया. बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला दवा लेने के बाजार निकली थी. रास्ते में फुटबॉल मैदान के पास दो उचक्काें ने महिला को रोका. उचक्काें ने महिला को बताया कि आप जो कंगन पहनी हुई है, उसका शुद्धीकरण कर देंगे. महिला ने पूछा शुद्धीकरण क्या होता है. तो उचक्का ने महिला को बताया कि बिना शुद्धीकरण के आभूषण ग्रहण करने से परिवार पर दोष होता है. झांसा देकर महिला का आंख बंद करने को कहा. इसी बीच उचक्के महिला का कंगन लेकर फरार हो गये. कंगन की कीमत करीब चार लाख बताया गया है. घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने घटना स्थल के आसपास प्रतिष्ठनों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है